Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय सुर ताल का मेल संगीत

सुर ताल का मेल संगीत

सात सुरों से मिलकर बनता है संगीत
मन में खुशियों की लहर दौड़  वैसा होता है संगीत

ढोलक की थाप पर नाचे मन का मीत
हारमोनियम से सुर को पकड़े हैं प्रीत

घुंघरू की आवाज से तबला ताल लगाएं
वीणा की मधुर ध्वनि मन को बेचैन कर जाए

विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्र दिखाते अपना जोश
उनको अपने हाथों से बजा कर हम हो जाते मदहोश

छेड़े सात सुरों की तान गाए गीतों के तराने सभी
जब संगीत बजे तब मन में उमंगों के तार जगे कभी

संगीत सुर के बिना अधूरा तालसुर मिलकर बने संगीत
वाद्य यंत्र जब भी बजे दिल के गीत बने संगीत

चेहरे खिल जाते हैं जब वह सुनता है संगीत
होठों पर मुस्कान आ जाता है जब वह गुनगुनाता है संगीत

मनमोहक संगीत से झूमे नाचे सारा जमाना
दिलों में उमड़े प्रेम घनेरा जब बजे प्यार का तराना


संगीत हर कण-कण में होता है
सुर ताल और लय से संगीत बनता।
सुनीत

   16
9 Comments

बहुत ही सुंदर सृजन

Reply

Renu

30-Oct-2022 08:28 AM

👌👌

Reply

Swati chourasia

30-Oct-2022 08:27 AM

बहुत ही सुंदर रचना 👌👌

Reply